कोहली ने गांगुली को पीछे छोड़ा, बतौर कप्तान विराट ने वनडे में 5,123 रन पूरे किए

विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में बुधवार को हासिल की। कोहली ने अब तक बतौर कप्तान 87 मैच में 76.46 की औसत से 5123 रन बनाए हैं। जबकि गांगुली के 148 वनडे में 5082 रन हैं। कोहली ने हैमिल्टन वनडे में 63 गेंद पर 51 रन की पारी खेली।


भारतीय कप्तान कोहली ने अब तक 21 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी 6641 रन के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं कोहली तीसरे नंबर पर हैं। वे दूसरे नंबर पर काबिज मोहम्मद अजहरुद्दीन (5239 रन) से थोड़ा ही पीछे हैं।