उज्जैन: कृषि मंत्री द्वारा ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित
उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा में आयोजित किसान ऋण माफी योजना के तहत मप्र शासन के कृषि मंत्री सचिन यादव के आतिथ्य में किसानों को जय बलराम ऋण माफी योजना के अंतर्गत ऋण माफी पत्र वितरित किये गए।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के जय बलराम ऋण माफी योजना वचन  को निभाते हुए बुधवार को घट्टिया विधानसभा के मुख्य मंडी प्रांगण में हजारों किसानों के बीच सभा लेते हुए कृषि मंत्री सचिन यादव  ने बताया कि कांग्रेस सरकार किसानों के हर सुख दुख में साथ हैं जो वादा किया है वो निभाया है उसी तर्ज पर  आयोजित कार्यक्रम में  श्री यादव ने बताया कि मप्र के किसानों को दलालो से मुक्त किया जाएगा, कमीशन बिचोलिया को एक तरफ कर किसानों को उचित मूल्य मिल सके उस ओर हर सम्भव प्रयास जारी है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय  वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रशासक अजीत सिंह ठाकुर,  प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, दरबार सिंहरुंजी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। जानकारी जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रवक्ता संजय आंजना ने दी।" alt="" aria-hidden="true" />